Espionage Stories: Operation Orchard Full Story In Hindi

Espionage Stories: Operation Orchard Full Story In Hindi

नमस्कार दोस्तो ,जय मा भारती. आज एस्पिनाज स्टोरीज़ में हम बात करेंगे इस्राएल की मोसाद ओर सैराट भटकल के उस जॉइंट ऑपरेशन के बारेमे जिसमे इस्राएल ने शेर के मुह में हाथ डालकर दांत गिने ओर उसके दांत तोड़ भी दिए.जिसका नाम है " Operation Orchard".


22 अप्रैल 2004 स्थान नार्थ कोरिया एक मालगाड़ी माध्यम गति से आगे बढ़ रही होती है की तभी अचानक ट्रेन में जोरदार ब्लास्ट होता है.इस ब्लास्ट की रिडिंग थी 3.6 जो की एक छोटे मोटे भूकंप के तीव्रता के बराबर था.इस घटना के तुरंत बाद ही नार्थ कोरिया की सरकार ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करदी जिसमे लिखा हुआ है की इस माल गाड़ी के लिक्विडफाइड पेट्रोलियम था ओर एक तार में शॉर्टसर्किट होने की वजह से ये दुर्घटना हुई.इस से पहले की इंटरनेशनल मीडिया इस घटना की तरफ अपना ध्यान केंद्रित कर पाती ओर रिपोर्टिंग कर पाती इस दूरघटना की साइट को पूरी तरह सील कर दिया गया ओर नार्थ कोरिया की सरकार ने अगले 5 साल के लिए मोबाइल फोन सर्विस भी सस्पेंड कर दी.

जहा सब देशो ने इस घटना को एक सामान्य दुर्घटना मां कर नजरअंदाज कर दी थी वही नार्थ कोरिया से पाच हजार मिल दूर एक देश के गले ये घटना नही उत्तर रही थी.नार्थ कोरिया की सरकारने जो कहानी सुनाई थी वो उनको हजम नही हो रही थी उनको दाल में कुछ कला लग रहा था.इस देश का नाम था इस्राएल.

उस वक्त के मोसाद के चीफ ने इस घटना को अंदर तक इंवेस्टिगेट करने का फैसला ले लिया.मई 2004 की मोसाद की एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट बताती है की नार्थ कोरिया में सिरिया के एक प्लेन ने लैंड किया.ये सुनकर मोसाद के चीफ के कान खड़े हो जाते है.क्योकि नार्थ कोरिया ओर अरब के देशो के बीच में कॉन्टैक्ट एक बात नही थी.ये रिपोर्ट आगे बताती है कि सामग्री सप्लाई करने की आड़ में इस प्लेन में ताबूतों में डेड बॉडीज़ को लोड किया जाता था ओर जो लोग डेड बॉडीज़ को लोड कर रहे थे उन्होंने केमिकल वेपन सूट पहने थे.ये वही सूट थे जो रेडियो एकिव से बचने के लिए पहना जाता है.

रिपोर्ट में ये भी लिखा हुआ था की इन ताबूतों में जो डेड बॉडीज़ थी वो नार्थ कोरिया के लोगोकी नही बल्कि सीरिया के वैज्ञानिको की थी SSRC में काम किया करते थे.इस रिपोर्ट को पढ़ कर मोसाद के चीफ के पैरोंतले से जमीन खिसक गयी.अब उन्होंने अपने एजेंट्स को आदेश दिया की सीरिया के न्यूक्लिअर वैज्ञानिको सर्वेलान्स के अंदर डाल दिया जाए.

अब ये कहानी दो साल आगे चली जाती है यानी की 2006 में पहोच जाती.लंदन के एक फाइव स्टार होटल की एक बार में एक सुंदर लड़की एंटर करती है ओर बार में बैठे एक आदमी के पास जा कर बेठ जाती है उसके साथ फ्लर्ट करना शरू कर देती है ओर उसको अपनी बातो में उलजा लेती है.

ये आदमी सीरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम का एक हाई रैंकिंग ऑफिसियल है ओर इसको लगता है की आज उसकी किस्मत उसके साथ है क्योंकि इतनी खूबसूरत इसके साथ बैठ कर इसके ऊपर डोरे डाल रही है.लेकिन इस आदमी को ये बात नही पता होती की ये खूबसूरत औरत नादान सी दिखनेवाली ये औरत मोसाद की एक अंडरकवर एजेंट होती है.

ओर जिस वक्त ये बातो में उलज ताहि होती है ठीक उसी वक्त इसकी टीम इस ऑफिसियल के होटल रूम में तलासी ले रही होती है.मोसाद की ये सुंदर अंडरकवर एजेंट सीरियन ऑफिसियल को अपनी बातो में उलजाती है ओर उसके साथी इस सीरियन के कमरे के अंदर घुस जाते है ओर उनको अंदर एक लेपटॉप मिलता है.वो अपने साथ लाई हुई एक पेन ड्राइव में लेपटॉप की सारि जानकारी सारा देता लेपटॉप से पेन ड्राइव में कॉपी कर लेते है.जब सब काम खत्म हो जाता है तब वो अपनी अंडरकवर एजेंट को इशारा कर देते है की वो वहां से निकल जाए.

Click here to read continue...
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال