Espionage Stories: Operation Thunderbolt Full Story In Hindi -Part 3

Espionage Stories: Operation Thunderbolt Full Story In Hindi -Part 3
3 जुलाई 1976 को दोपहर 3:30 बजे इस्राएल के दो बोइंग प्लेन यूगांडा के एंटाबे एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरते है.एक प्लेन के अंदर मेडिकल सेंटर स्थापित किया जाता है जब की दूसरे प्लेन के अंदर कमांड सेंटर बनाया जाता है.


समय रात के 12 बजे,दो बड़े बड़े प्लेन यूगांडा के एयरस्पेस में दखल होते है.ये प्लेन बहोत ही कम उचाई पर उड़ रहे होते है औए एंटाबे एयरपोर्ट की तरफ आगे बढ़ रहे होते है.कुछ देर बाद दोनो में से एक प्लेन एंटाबे एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड करता है.जब ये प्लेन लैंड करता है तो उसमे से इस्राएल के सोल्जर्स निकलते है और एयरपोर्ट के चारो तरफ अपनी अपनी पोजीशन ले लेते है.फिर प्लेन के पीछे का दरवाजा खुल जाता है और एक लैंडरोवर निकलती है और उसके पीछे एक और लैंडरोवर निकलती है.तीनो गाड़िया ओल्ड टर्मिनल की ओर चलना शरू कर देती है जहा होस्टेजिस को रखा गया था.

मर्सिडीज़ में ईदी अमीन के बॉडी डबल के साथ साथ सैराट मटकल ओनी नेतन्याहू ओर उनके साथ साथ के ओर कमांडोज़ भी छुपे हुए है.अभी ये गाड़ी ओल्ड टर्मिनल से 100 मीटर दूर होती है तभी यूगांडा आर्मी के 2 सिपाही भागके इस गाड़ी के सामने आ कर खड़े हो जाते है.उनमे से एक सोल्जर तो तुरंत वापस भाग जाता है लेकिन दूसरा सोल्जर अपना वेपन गाड़ी के सामने तान देता है.जब ये सोल्जर अपना वेपन गाड़ी के ऊपर से नही हटाता तो इस्राएल के एक कमांडो उस पर कार के अंदर से ही उस पर अपनी बंदूक से गोली चला देते है जिस पर साइलेंसर लगा हुआ था.वो तीन गोलिया चलाते है ओर तीनो गोली इस यूगांडा के सोल्जर को आके लगती है.

मर्सिडीज़ और बाकी दोनो लैंडरोवर ओल्ड टर्मिनल से 50 मीटर दूर आ कर रुक जाती है.सब कमांडोज़ बिजली की रफ्तार से बाहर की ओर निकलते है ओर बिल्डिंग की ओर भागना शरू कर देते है.ये कमांडोज़ बिल्डिंग के दरवाजे को तोड़ कर Main Hall के अंदर घुस जाते है.वो देखते है की सभी होस्टेजिस जमीन पर लेते हुए है और ज्यादातर होस्टेजिस सो रहे है.इस्राएल के कमांडोज़ चार में से तीन आतंकवादियो को तो रिएक्ट करने से पहले ही मार देते है लेकिन एक आतंकीवादी कुछ देर की गोलीबारी के बाद मारा जाता है.इस गोलीबारी के दौरान इस्राएली कमांडोज़ सभी होस्टेजिस को जमीन पर ही लेटे रहने को कहा जाता है लेकिन फिर भी गोलीबारी में तीन होस्टेजिस मारे जाते है और सिक्स होस्टेजिस घायल हो जाते है.

इस गोलीबारी से आतंकवादियो को सुरक्षा देनेवाले यूगांडा के सैनिक बहोत बुरी तरह डर जाते है ओर अपनी पोजीसन छोड़कर भाग खड़े होते है.इस दौरान यूगांडा के 12 सोल्जर्स भी मारे जाते है.इतने में कोई एंटाबे एयरपोर्ट की बिजली काट देता है.तभी इसराली सोल्जर्स अपने साथ लाई हुई बड़ी बड़ी टोर्चस रनवे के ऊपर सेट कर देते है ओर उनको ऑन कर दिया जाता है.जैसे ही टॉर्च ऑन होती है तभी इस्राएल के और दो बड़े बड़े प्लेन वहा पर लेंड करते है जिसमे से कुछ ओर कमांडोज़ बाहर निकलते है.

सभी होस्टेजिस को इस प्लेन की ओर ले जाना शरू कर दिया जाता है.11 बजकर 32 मिनिट पर तेल-अबीब एयरपोर्ट पर रेडियो पर एक कोडवर्ड सुनाई देता है जिसको सुन ने केलिए सब के कान तरस रहे थे.ये कोडवर्ड था "जेफरसन".जिस का मतलब था की ऐवेक्यूएसन प्रोसेस शरू हो चका है.चंद मिनिट बाद रेडीओ पर एक मेसेज आता है "मूव एवरीथिंग तो गलीला".इस का मतलब था सभी होस्टेजिस प्लेन के अंदर बेठ चुके है.कुछ देर बाद एक आखरी मेसेज रेडियो पर सुनाई देता है "माउंट कारमिल".जिसका मतलब था ऐवेक्यूएसन प्रोसेस सफल तरीके से खत्म हो चुका है ओर हम वापस आने केलिए निकल चुके है.ये सुनने के बाद इस्राएल के डिफेंस मिनिस्टर प्रधानमंत्री को गले लगा लेते है.ये दोनो आदमी एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नही करते थे लेकिन आज सब कुछ भूल जाते है.

4 जुलाई 1976 को होस्टेजिस के साथ सभी प्लेन इस्राएल में लैंड करता है.जहा हजारो लोग उनका इंतजार करते है.इस हाइजैकिंग का मास्टर वादी हदाद बग़दाद जा कर चुप जाता है ये सोचकर की वो वह मोसाद से बच जाएगा लेकिन दो साल बाद 1978 में वादी हदाद की तबियत अचानक से बिगड़ जाती है.उसको ईस्ट जर्मनी के के हॉस्पिटल ले जाया जाता है जहा पता चलता है की उसके पेट में एक घातक प्रकार का जहर है.मार्च 1978 में उसकी मोत हो जाती है.

इसी समय यूगांडा में भी तख्तापलट होता है ओर ईदी अमीन अपनी जान बचने के लिए पहले लीबिया ओर फिर बाद में सऊदी अरेबिया में शरण ले लेता है जहा 2003 में उसकी मोत हो जाती है.

Thanks For Reading.
Finished.
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال